After a while, a small sparrow cautiously arrives, tiptoeing as if trying to convince itself that I am not watching. Hesitant yet driven by hunger, it slowly approaches the bowl, quickly pecks at the chivda, and takes a few grains with it before flying away.
This has now become a daily ritual. This little, innocent bird saves me from loneliness, even if just for a while.
रोज़ सुबह जब मैं बालकनी में पढ़ने बैठता, तो मैं अपने बगल से थोड़ी दूरी पर एक छोटे से बर्तन में कुछ नमकीन चिवड़ा रख देता, कि कोई छोटी-सी ही सही, चिड़िया आएगी और अपना पेट भरेगी।
कुछ ही देर बाद, एक चिड़िया आती, चुपके से, डरते-डरते, मानो उसे लगता हो कि मैं उसे देख नहीं रहा। वह धीरे-धीरे बर्तन के पास जाती, उसमें रखा हुआ नमकीन खाने लगती और कुछ अपने साथ ले भी जाती।
यह कहानी अब हर रोज़ की हो गई है। यह छोटी-सी प्यारी चिड़िया मुझे अकेले रहने से बचा लेती है।
No comments:
Post a Comment