Monday, June 21, 2021

इश्क का पाठ

क्या पता था, 
 की आज तुमसे इतना इश्क़ हो जाने वाला है  की
 कलम उठते ही तेरे  इश्क़ कि तारीफ़ लिख डालूँ  । तेरी नजरो कि दीदार तो हर रोज़ करने का दिल करे  मगर
 इस दीदार को रोज देखने से डरता हू कहीं ये इश्क ना काम पड़ जाये 
Saurabh Sahai 

1 comment:

“मौन उदासी का चाँद” The Moon of Silent Sorrow

Hindi  सब तरफ अँधेरा हो जाए और सब कुछ उदासी से भरा हो, चाँद हो मगर उदासी से भरा हुआ, नींद हो मगर किसी उदासी से भारी, और दिल... वो भी चुपचाप ...