तो जीत का मज़ा कोई
और ले गया
तुम रुको नहीं हार से ,
कल तुमको ये
जीत का जश्न दिलाएगा
ये हार तुमको जीत का जश्न
बताएगा आज
उसको तुम आज सिखों
रूठ कर बैठें रहने से क्या
जीत के रास्ते नजर
आयेगे, नहीं
मन दुःखी ना करो
आज
कल तो तुम्हारा ही हैं
आज किसी और का सही
बस हार ना मानो आज
कल तो तुम्हारा ही है
No comments:
Post a Comment